बाराबंकी: नगर पंचायत बेलहरा में भू-माफियाओं ने सार्वजनिक उपयोग की भूमि को फर्जी तरीके से बेच दिया है. इस संबंध में 5 से अधिक जालसाजों के खिलाफ सिविल न्यायालय के आदेश पर फतेहपुर पुलिस ने जालसाजी व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा बेलहरा के मोहल्ला वखरिया टोला निवासी सुनील कुमार सोनी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत बेलहरा में छेदा रोड पर नगर पंचायत के अंतर्गत गाटा संख्या 823 का रामनवमी स्थल शादी और बच्चों के खेल कूद के लिए प्रयोग की जाती है. यह भूमि कस्बे के राजकीय इंटर कॉलेज के पास स्थित होने के कारण बेशकीमती है.
इसको कस्बे के ही निवासी मास्टर अल्ताफ के द्वारा अपने सगे भाइयों मसूद अहमद, रहमान महमूद से गाटा संख्या 803 का कुछ हिस्सा बताते हुए सरकारी भूमि गाटा संख्या 823 का अब्दुल जब्बार और इकरार की मिलीभगत से बीती 14 दिसंबर को बैनामा करवा दिया था. उसी दिन इस जमीन पर रिजवाना बेगम से रुपया लेकर इकरारनामा भी दिखाया गया. मास्टर अल्ताफ द्वारा इस जमीन को हड़पने के लिए प्रायोजित तरीके से कई फर्जी मुकदमे भी विभिन्न न्यायालयों में किए गए, लेकिन उसमें कामयाब ना हो पाने के कारण उसने यह रास्ता अपना लिया.