बाराबंकी. परगना कुर्सी क्षेत्र के बैनाटिकरहार ग्राम में भू-माफिया के 10 बीघा जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. यह कार्रवाई एसडीएम डॉक्टर सचिन कुमार वर्मा की अगुवाई में की गयी. पुलिस टीम ने उस गांव के अतिक्रमणकारियों के कब्जे से करीब 10 बीघा जमीन मुक्त कराकर, उसके वास्तविक पट्टा स्वामियों के हाथों सौंप दी.
गौरतलब है कि यहां की करीब 10 बीघा भूमि भगन, सुभाष व देवेंद्र निवासी बैनाटिकरहार के नाम पट्टी के रूप में आवंटित थी. इस पर भू-माफिया ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. पीड़ित अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए बार-बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर रहा था लेकिन भूमाफिया अपने दबंगई के चलते कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे.