उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के 10 बीघा जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें कहां हुई कार्रवाई - बाराबंकी की खबरें

परगना कुर्सी क्षेत्र के बैनाटिकरहार ग्राम में भू-माफिया के 10 बीघा जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. यह कार्रवाई एसडीएम डॉक्टर सचिन कुमार वर्मा की अगुवाई में की गयी.

etv bharat
भू-माफिया के 10 बीघा जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Apr 3, 2022, 4:37 PM IST

बाराबंकी. परगना कुर्सी क्षेत्र के बैनाटिकरहार ग्राम में भू-माफिया के 10 बीघा जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. यह कार्रवाई एसडीएम डॉक्टर सचिन कुमार वर्मा की अगुवाई में की गयी. पुलिस टीम ने उस गांव के अतिक्रमणकारियों के कब्जे से करीब 10 बीघा जमीन मुक्त कराकर, उसके वास्तविक पट्टा स्वामियों के हाथों सौंप दी.

गौरतलब है कि यहां की करीब 10 बीघा भूमि भगन, सुभाष व देवेंद्र निवासी बैनाटिकरहार के नाम पट्टी के रूप में आवंटित थी. इस पर भू-माफिया ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. पीड़ित अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए बार-बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर रहा था लेकिन भूमाफिया अपने दबंगई के चलते कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे.

इसे भी पढ़ेंःबुलडोजर का खौफ: इस शख्स ने CM योगी को लिखा खत, कहा- तोड़ दीजिए मेरा मकान

शनिवार को एसडीएम की अगुवाई में सीईओ योगेश कुमार, तहसीलदार राहुल सिंह, कुर्सी बड्डूपुर घूंघटर थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद उन लोगों ने भू माफियाओं द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. बाद में पाटीदारों को उनकी जमीन उन्हें वापस दिलायी. इस मामले में तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि आवंटित पट्टे की भूमि पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत तरीके से कब्जा कर रखा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details