बाराबंकीः एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण का कहना है कि कोई भी माफिया हो, अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति हर हाल में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत जब्त होगी. ऐसे अपराधियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है. वह बुधवार को बाराबंकी में अपराध की समीक्षा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पहली जनवरी से अब तक पूरे जोन में कई बड़ी कार्रवाई हुई है. 110 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया की 25 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है. 300 गो तस्करों पर गैंगस्टर लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि पहली बार अच्छी कार्यवाई अच्छे माहौल में हुई है. समाज के प्रबुद्धजनों और धर्मगुरुओं के सहयोग से सभी धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए और जहां नही उतरे हैं वहां के तमाम लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया है. उन्होंने बताया कि अकेले लखनऊ जोन में ही 11 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर उतरवाए गए. ऐसे लाउडस्पीकर स्कूलों को दान में दिलवाए जाएंगे ताकि ये स्कूलों के काम आ सके.