बाराबंकी:किसी भी स्तर का कोई भी पुलिस अधिकारी हो सभी अपने कार्य में पारदर्शिता रखें तभी जनता का विश्वास हासिल किया जा सकता है. ये कहना है लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत का. वह रविवार को बाराबंकी में पुलिस क्लब के जीर्णोद्धार के बाद उसका उद्घाटन करने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर काम के लिए जनसहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि विभाग जल्द ही एक मेकैनिज्म तैयार कर रहा है. इससे गांव-गांव से डिजिटली सूचनाएं इकट्ठा हो सकें और किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलें.
बाराबंकी में पुराने बस स्टेशन के समीप बना पुलिस क्लब पिछले काफी अर्से से बदहाल था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से इसका कायाकल्प हो गया. इसी क्लब का उद्घाटन करने बाराबंकी पहुंचे लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने कहा कि करीब 30 साल पहले जब वह पुलिस सेवा में आये थे. तब पीएसी बल को मिलाकर पुलिस की कुल संख्या करीब एक लाख थी, लेकिन आज ये संख्या तीन लाख के पार है. उस समय विभाग के पास जो इन्फ्रास्ट्रक्चर था आज वो बढ़ा है, लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.