बाराबंकी:एडीजी लखनऊ जोन ब्रज भूषण ने बुधवार को बाराबंकी आदर्श कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, लावारिस वाहन, पुलिसकर्मियों के आवास, मेस और बैरेक का निरीक्षण किया. हालांकि, निरीक्षण को लेकर पहले से ही सूचना थी और इसके लिए तमाम तैयारियां भी की गई थीं. एडीजी के निरीक्षण के लिए शस्त्र, कफलिंग और अपराध रजिस्टर भी कोतवाली में बहुत ही करीने से लगाए गए थे. बावजूद इसके तमाम खामियां एडीजी की नजरों से बच नहीं सकीं.
यह भी पढ़ें:कानपुर बिकरू कांड: चौबेपुर थाने के एसओ और बीट इंचार्ज ने विकास दुबे को दी थी दबिश की सूचना, दोनों बर्खास्त
पुलिसकर्मियों के आवास के इर्द-गिर्द फैली गंदगी पर उन्होंने नाराजगी दिखाई तो लावारिस वाहनों के बाबत भी कोतवाल के सही जानकारी न देने पर नाराज हुए. पुलिस बैरक में भी कई कमियां मिलीं. इस पर उन्होंने कोतवाल को सुधार करने के निर्देश दिए. सबसे ज्यादा हैरानी उन्हें उस वक्त हुई जब उन्होंने एक दारोगा को इंसास राइफल खोलने के लिए कहा. काफी देर तक दारोगा राइफल खोलने की कोशिश करता रहा. लेकिन, नहीं खुली. नगर कोतवाली और पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन ब्रज भूषण ने नगर कोतवाली में शस्त्रों के साफ-सफाई और रख-रखाव का निरीक्षण किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप