बाराबंकी:जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति गम्भीर बाराबंकी पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर अनोखा अभियान शुरू किया है. इस अभियान में हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर रहे वाहन चालकों को जहां गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया तो वहीं इनका प्रयोग न करने वालों का चालान भी किया जा रहा है.
वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शुरू किया गया अभियान-
हेलमेट है जरूरी , इसको मत समझो मजबूरी,
चालक संग एक सवारी , दोनों की हो हेलमेट से यारी.
- इन नारों के साथ बाराबंकी पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है.
- एडिशनल एसपी आरएस गौतम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान लगातार चलाया जाएगा.
- सोमवार को नगर कोतवाली के पटेल तिराहे से इस अभियान की शुरुआत हुई.
- हेलमेट और सीट बेल्ट बांध कर निकलने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया.
- इस दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गुजर रहे वाहन चालकों का चालान भी किया गया.
यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. लोगों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शासन पूरी तरह गम्भीर है.
-आरएस गौतम , एडिशनल एसपी