बाराबंकी: एक्टर गोविंदा ने रविवार को यूपी की योगी सरकार की तारीफ की.गोविंदा ने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री और व्यापारियों के लिए काफी अनुकूल हो गया है. गाेविंदा रविवार को सफेदाबाद के पास नेचर पालीप्लास्ट लिमिटेड के प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. उन्होंने कि कि प्लांट के लगने से प्रदेश के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
गोविंदा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश का माहौल व्यापारियों के लिए काफी अच्छा हो गया है. इसी का नतीजा है कि सभी आगे बढ़कर यूपी में अपने नए प्लांट लगा रहे हैं. बाराबंकी जिले में नया प्लांट लगने से यहां के आसपास के सैकड़ों बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश का माहौल बिहार से भी ज्यादा अच्छा है. बिहार में नीतीश कुमार की तरह यहां की सरकार भी विकास के नित नए आयाम गढ़ रही है.