बाराबंकी:अभिनेता,मॉडल और बॉडी बिल्डर साहिल खान (Sahil Khan) सोमवार रात एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (bodybuilding competition) के एक आयोजन में पहुंचे. साहिल खान के मंच पर आते ही बॉडी बिल्डर को देखने के लिए वहां मौजूद लोग इतने उतावले हो गए कि उन्हें कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का ख्याल ही नहीं रहा. स्टेज पर आते ही अभिनेता साहिल ने वहां मौजूद भीड़ का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. भीड़ को हटाने और शांत कराने के लिए एनाउंसर माइक पर चीखते रहे, लेकिन युवाओं की भीड़ ने एक न सुनी.
अभिनेता और बॉडीबिल्डर साहिल खान को देखने के लिए उमड़ी भीड़
बता दें कि सोमवार की शाम बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में क्लासिक चैंपियनशिप फॉर मेंस बॉडी बिल्डिंग (Classic Championship for Men Bodybuilding) का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन फिटनेस बॉक्स जिम ने किया था. जिले में पहली बार आयोजित हुई इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर आयोजकों में खासा जोश था. इस प्रतियोगिता को कराने में इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन का भी सहयोग रहा. इस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के प्रतियोगी भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
साहिल खान पहुंचे बाराबंकी. स्टेज तक पहुंचने में साहिल खान के छूटे पसीने
बॉडी बिल्डर आईकॉन साहिल खान के आने की जानकारी पर कार्यक्रम स्थल पर युवाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ आई. तकरीबन दो घण्टे देर से पहुंचने के बावजूद भी भीड़ उनको देखने के लिए जमा रही. फिर जैसे ही साहिल खान पहुंचे कि गजब हो गया. भीड़ साहिल को देखने के लिए टूट पड़ी. लोग ये भी भूल गए कि अभी कोरोना का संकट खत्म नही हुआ है. तकरीबन 20 मिनट रुककर साहिल लोगों से बिना कुछ बात किये फिर लखनऊ लौट गए.
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. हेल्थ को बेहतर रखना सबसे ज्यादा जरूरी
प्रतियोगिता में सूबे के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के प्रतियोगियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए पहुंचे बॉडी बिल्डिंग आइकॉन, मॉडल और अभिनेता साहिल खान ने कहा कि लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि ये आवश्यक नहीं कि सभी लोग बॉडी बिल्डर बनें बल्कि हेल्थ को बेहतर रखना सबसे जरूरी है. इस मौके पर उन्होंने कहा मौजूदा वक्त में जब कोरोना महामारी से हर कोई परेशान है. ऐसे में अपनी हेल्थ को बेहतर रखना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है.
बॉडी बिल्डरों ने किया अपनी बॉडी का प्रदर्शन. इसे भी पढ़ें-विवादों के बीच रिलीज हुआ खेसारी का बोल्ड सांग 'नाच के मलिकिनी', 50 लाख से ज्यादा व्यूज
क्या है बॉडी बिल्डिंग
बॉडी बिल्डिंग को हिंदी में शरीर सौष्ठव कहा जाता है.किसी व्यक्ति द्वारा अच्छा दिखने के मकसद से व्यायाम(exercise) के जरिये शरीर मांसलता को नियंत्रित और विकसित करना ही बॉडीबिल्डिंग कहलाता है और उस व्यक्ति को बॉडीबिल्डर कहा जाता है.
क्लासिक चैंपियनशिप फॉर मेंस बॉडीबिल्डिंग कार्यक्रम बॉडी बिल्डिंग का विकास
19वी शताब्दी के अंत मे बॉडी बिल्डिंग का विकास इंग्लैंड में जर्मन यूजेन सैंडो द्वारा किया गया, जिसे बॉडी बिल्डिंग का पिता माना जाता है. शरीर सौष्ठव में व्यक्ति की उभरी मांस पेशियों से उसका शरीर बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है. कुछ लोग इसे खेल कहते हैं और कुछ लोग इसे खेल नहीं मानते. यही वजह है कि इसे आज तक ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं किया गया.
कस्बों तक बढ़ा क्रेज
पिछले कुछ वर्षों में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि अब शहरों में ही नहीं बल्कि कस्बों में भी जिम तेजी से खुलते जा रहे हैं. इन जिमों में जाकर लोग वहां रखे उपकरणों से एक्सरसाइज करते हैं, जिससे उनकी मांसपेशियां उभरती हैं.
फिल्म कलाकारों को देखकर बढ़ा आकर्षण
फिल्मी कलाकारों को देखकर भी युवाओं में शरीर सौष्ठव के प्रति रुझान बढ़ रहा है. हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर,सिल्वेस्टर स्टैलोन और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम,रितिक रोशन,सलमान खान और टाइगर श्रॉफ की बॉडी ने युवाओं को खासा आकर्षित किया है. वर्तमान में अभिनेता साहिल खान को तो बॉडी बिल्डिंग का यूथ आइकॉन माना जाता है.
कौन हैं साहिल खान
भारतीयअभिनेता,मॉडल और बॉडी बिल्डर साहिल खान का जन्म कोलकाता में हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. साहिल खान की शादी साल 2004 में ईरानी मूल की एक्ट्रेस निगार खान से हुई थी. हालांकि, एक साल बाद ही यानी 2005 में उनका तलाक हो गया. बॉलीवुड में काम कर चुके साहिल खान ने कई फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ निर्देशन और निर्माण भी किया है, बॉलीवुड छोड़ने के बाद साहिल ने बॉडी बिल्डिंग को अपना प्रोफेशन बनाया. साहिल गोवा में Moussals and beaches नामक जिम के मालिक हैं.
कई संगठन आयोजित करते हैं प्रतियोगिता
तमाम संगठन हैं जो बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता कराते हैं. इसके जरिये तमाम बॉडी बिल्डर को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है. सोमवार को बाराबंकी में भी इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन पंजाब के बैनर तले प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.