बाराबंकी :चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम की अनदेखी करते हुए ड्यूटी से गायब रहने वाले तीन सौ से ज्यादा कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने इन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही दो दिन का वेतन भी काट दिया है.
जानिए, पूरा मामला
- चुनाव प्रक्रिया में आदेशों के बाद भी ड्यूटी करने में लापरवाही बरतने वाले तीन सौ से ज्यादा कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
- इन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के साथ ही इनका दो दिन का वेतन भी काटने के आदेश दिए गए हैं.
- गौरतलब है कि बीते 6 मई को जिले में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ.
- जिले में 2656 पोलिंग बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कर्मचारी लगाए गए थे.
- हैरान कर देने वाली बात ये रही कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी तमाम कर्मचारियों ने अनदेखी कर दी और वे चुनाव ड्यूटी से नदारद रहे.
- प्रशासन ने ऐसे लापरवाहों की सूची तैयार करवाई, जिसमें 46 पीठासीन अधिकारी, 52 मतदान अधिकारी प्रथम, 151 मतदान अधिकारी द्वितीय और 28 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं.
- इनमें 21 विभागों के कर्मचारी शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शिक्षाविभाग के कर्मचारी शामिल हैं.