उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दो पक्षों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे पर फेंका तेजाब - बाराबंकी में तेजाब फेंकने से दो घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस कप्तान डॉ.अरविंद चतुर्वेदी.

By

Published : Aug 24, 2020, 3:18 AM IST

बाराबंकी: जिले में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सुनार का काम करने वाले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया, जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की है.

बता दें कि नगर कोतवाली के कस्बा बंकी स्थित उत्तर टोला निवासी प्रशांत श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार देर शाम जब वह अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. तभी पड़ोसी गौतम सोनी और आकाश सोनी ने उनके परिवार पर हमाल बोल दिया और मारपीट की. इस दौरान दोनों ने सोने-चांदी को साफ करने वाले तेजाब को उनके ऊपर फेंक दिया, जिससे उनकी मां और वह घायल हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया, जिसमें तेजाब से झुलसने की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 326 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. सख्त कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाल पंकज सिंह के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को बंकी कस्बे के उत्तर टोला से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी सुनार का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details