ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, कोर्ट ने साढ़े चार साल बाद सुनाया फैसला - बाराबंकी में किशोरी के साथ रेप

बाराबंकी में जिला न्यायलय ने साढ़े चार साल पूर्व एक किशोरी के साथ रेप के आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने शौच के लिए जा रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

Etv Bharat
बाराबंकी में किशोरी के साथ रेप
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:56 PM IST

बाराबंकीःजिला न्यायलय ने गुरुवार को साढ़े चार साल पूर्व एक किशोरी के साथ रेप के आरोपी को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर 10 हजार रुपये जुर्माने भी लगाया है. अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट नम्बर 44 राजीव माहेश्वरम ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने आरोपी को जुर्माने की रकम पीड़िता को दिए जाने का आदेश दिया है.

विशेष लोक अभियोजक योगेंद्र कुमार सिंह और अनूप कुमार मिश्रा ने अभियोजन बताया कि वादी ने फतेहपुर थाने में 4 फरवरी 2018 को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि उसके साले की पुत्री उसके घर पर बचपन से रहती थी. नाबालिग बच्ची सुबह शौच के लिए खेत गई थी. जहां पहले से ही आरोपी मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार मौजूद था. मौका पाकर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

किशोरी किसी तरह घर पहुंची और उसने घर वालों को आपबीती बताई. इसके बाद वादी ने फतेहपुर थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने विवेचना कर आरोपी मोहित के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया.

अभियोजन और बचाव पक्ष द्वारा पेश किए गए गवाहों की गवाही सुनने और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट नम्बर 44 राजीव माहेश्वरम ने आरोप मोहित कुमार को दोषी पाया और 10 साल की जेल और 10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सुनाया.

ये भी पढ़ेःशिष्या के साथ दुष्कर्म मामले में स्वामी चिन्मयानंद भगोड़ा घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details