बाराबंकी: जिले में एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. यहां की एक लड़की बीती 20 जून को गायब हो गई थी. 3 दिन बाद एक युवक के साथ लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया था. अब पिता ने अपनी बेटी का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लड़के और लड़की को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों बालिग हैं. दोनों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
20 जून को गायब हो गई थी लड़की
बता दें कि बीती 20 जून को कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की को देवां थाने के पीड़ गांव का रहने वाला अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुल रसीद ने अगुआ कर लिया था. इसके 3 दिन बाद यानी 23 जून को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था. लड़की की बरामदगी के बाद उसके बयान दर्ज किए गए थे. अब लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी अब्दुल वहाब और उसके घर वालों के दबाव में लड़की ने बयान दिया था. लड़की को धमकी दी गई थी कि बयान उसके पक्ष में देना वरना पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद लड़की से जबरन बयान और सुलह का प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया था. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि अब्दुल वहाब शातिर और नियोजित अपराधी है. उसी दिन से वह पीड़ित के परिवार को बराबर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
दो साल से पीड़ित पिता का खेत बटाई बो रहा है आरोपी