बाराबंकी:जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एबीवीपी ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर परिषद के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया.
बाराबंकी: राष्ट्र को विकसित बनाने का भाव पैदा करने के लिए ABVP ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
यूपी के बाराबंकी में छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एबीवीपी ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया.
कॉलेजों के टॉपर्स को किया गया सम्मानित
नगर के जीआइसी ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले 12 स्टूडेंट, अलग-अलग क्षेत्रों के 15 खिलाड़ियों और 50 स्टूडेंट्स जो अपने कालेजों के टॉपर्स है उनको सम्मानित किया गया. यही नहीं अलग-अलग क्षेत्रों में पूरे जिले के करीब 800 प्रतिभाओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं.
इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों के 211 बच्चों को मिला एक्सीलेंस अवार्ड, मनीष सिसोदिया ने किया सम्मानित