उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में निकाली गई 'आत्मनिर्भर भारत यात्रा' - आत्मनिर्भर भारत यात्रा

यूपी के बाराबंकी जिले में आचार्य जेबी कृपलानी की पुण्यतिथि के मौके पर आत्मनिर्भर भारत यात्रा' निकाली गई. महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को सम्पूर्ण स्वदेशी से जोड़ा था. उन्ही आदर्शों को स्थापित करने के मकसद से इस यात्रा की शुरुआत की गई है.

लोगों में खादी,स्वदेशी और स्वावलम्बन की भावना जगाएगी "आत्मनिर्भर भारत यात्रा"
लोगों में खादी,स्वदेशी और स्वावलम्बन की भावना जगाएगी "आत्मनिर्भर भारत यात्रा"

By

Published : Mar 21, 2021, 9:21 AM IST

बाराबंकी:आमजनमानस में खादी, स्वदेशी और स्वावलंबन की भावना पैदा करने के मकसद से 'आत्मनिर्भर भारत यात्रा' निकाली गई. आचार्य जेबी कृपलानी की पुण्यतिथि के मौके पर बाराबंकी के गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा निकाली गई ये यात्रा पूरे देश मे घूम-घूम कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण स्वदेशी के सपने को पूरा करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी.

बाराबंकी के गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा निकाली गई ये यात्रा पूरे देश मे घूम-घूम कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण स्वदेशी के सपने को पूरा करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी.
खादी,स्वदेशी और स्वावलम्बन के लिए करेगी प्रेरितइस यात्रा के जरिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण स्वदेशी के सपने को पूरा करने के मकसद से आमजनमानस को खादी, स्वदेशी और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया जाएगा. यात्रा के संयोजक और प्रख्यात गांधी वादी पंडित राजनाथ शर्मा ने कहा कि आचार्य जेबी कृपलानी ने गांधी आश्रम की स्थापना कर 30 नवम्बर 1920 में गांधी जी के स्वदेशी स्वराज और सत्याग्रह को बल दिया था. राजनाथ शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को सम्पूर्ण स्वदेशी से जोड़ा था. उन्ही आदर्शों को स्थापित करने के मकसद से इस यात्रा की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details