बाराबंकी:जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक किसी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि उसने किसी डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की है.
रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल में स्थित रेलवे पुल के ढाल से लगे एक पेड़ में करीब पांच बजे कुछ ग्रामीणों ने एक शव को लटकता देखा. आनन-फानन मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जब नजदीक जाकर देखा तो लटक रहे युवक की शिनाख्त बुढ़वल के रहने वाले ननकू शर्मा उर्फ गुरु नारायण के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.