बाराबंकी:जिले में पत्नी से विवाद के बाद परेशान युवक ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक को नशे की लत थी. इससे पहले भी इसने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
घटना जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के छतौनी न्योछना की है, जहां के रमेश वर्मा के पुत्र सर्वेश ने बीती रात चाकू से अपने पेट में कई वार करते हुए खुद को जख्मी कर लिया. सर्वेश की चीख पर दौड़े परिजनों ने उसे लहूलुहान देखा तो उनके होश उड़ गए. उसके पेट से लगातार खून निकल रहा था. परिजन जब तक कुछ समझ पाते और उसे अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते तब तक उसकी मौत हो गई.
बाराबंकी में युवक ने खुद को चाकू से गोदा, मौत - बाराबंकी की ताजा खबरें
यूपी के बाराबंकी में एक युवक ने खुद को चाकू से गोद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक इससे पहले भी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था.
परिवार में कोहराम
मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची जैदपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक सर्वेश नशे का आदी था. इससे पहले भी कई बार इसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक सर्वेश की शादी करीब पांच वर्ष पहले जिले के कोठी थाना क्षेत्र से हुई थी. नशा करने के चलते पत्नी से इसका अक्सर विवाद होता रहता था. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. बुधवार को उसकी पत्नी से फोन पर बात हुई फिर विवाद हुआ. किसी बात के चलते सर्वेश ने यह कदम उठाया.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक बार उसने खुद को धारदार हथियार से घायल कर लिया था. एक बार हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. फिलहाल जैदपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.