बाराबंकी : जिले में खेत की रखवाली करने गए दो किसानों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट
जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के बालाखेड़ा गांव के रहने वाला 45 वर्षीय शंभू रावत अपने साथी रामप्रसाद के साथ रविवार रात खेत की रखवाली करने गया था. दोनों खेत में सो रहे थे. इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने शंभू की हत्या कर दी. शंभू को बचाने दौड़े रामप्रसाद को भी हमलावरों ने घायल कर दिया.