उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में खेत की रखवाली करने गए दो किसानों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, एक की मौत - बाराबंकी में 2 किसानों की हत्या

यूपी के बाराबंकी में आपसी विवाद में दो किसानों पर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

बाराबंकी
बाराबंकी

By

Published : May 10, 2021, 11:03 PM IST

बाराबंकी : जिले में खेत की रखवाली करने गए दो किसानों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के बालाखेड़ा गांव के रहने वाला 45 वर्षीय शंभू रावत अपने साथी रामप्रसाद के साथ रविवार रात खेत की रखवाली करने गया था. दोनों खेत में सो रहे थे. इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने शंभू की हत्या कर दी. शंभू को बचाने दौड़े रामप्रसाद को भी हमलावरों ने घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें :अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी

दोनों को मरा हुआ समझकर हमलावर फरार हो गए. कुछ देर बाद जब रामप्रसाद को होश आया तो उसने भागकर गांव में खबर दी. हत्या की जानकारी पर गांव में हड़कंप मच गया. घायल रामप्रसाद को ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक शंभू की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही 4 लोगों विशेषर, देशराज, सुखदेव और सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश का मामला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details