उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: रविवार को घर से निकला था युवक, जानिए किस हालत में मिला - satrikh police station

यूपी के बाराबंकी में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. मृतक रविवार से घर से गायब था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सतरिख थाना क्षेत्र.

By

Published : Oct 27, 2020, 4:22 AM IST

बाराबंकी: जिले में बीते रविवार को घर से निकले एक युवक का सोमवार को गांव के किनारे एक पेड़ से शव लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक के मोबाइल से सिम गायब है. परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

जेसीबी मालिक के पास गया था

बताते चलें कि सतरिख थाना क्षेत्र के गिरह का पुरवा मजरे सुल्तानपुर गांव का रहने वाला आकाश जेसीबी चलाता था. बीते रविवार को दिन में दोपहर के वक्त वह घर से जेसीबी मालिक के पास गया था. परिजनों के मुताबिक वहां से आकाश कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. सोमवार को जब ग्रामीण गांव के बाहर बाग की ओर गए तो उन्हें आकाश का शव एक पेड़ से रस्सी से लटकता देखा.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्राथमिक छानबीन में शव के पास उसका मोबाइल पाया गया, लेकिन उसमें से सिम गायब थी. परिजनों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है. सतरिख पुलिस ने सारे पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details