बाराबंकी: गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बन गई है. कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वालों में बाराबंकी के एक डॉक्टर दम्पत्ति का नाम भी प्रकाश में आया है. हालांकि इस दम्पत्ति ने स्वयं ही प्रशासन को पार्टी में शामिल होने की खबर देकर खुद को घर में ही कैद कर लिया है. जिला प्रशासन की नजर अब इस दंपति पर बनी हुई है.
बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर पर आरोप है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आने के बावजूद कई पार्टियों में शामिल होती रहीं. खबर के संज्ञान में आते ही पार्टी में शामिल लोगों की जांच पड़ताल होना शुरू हो गई. इसी कड़ी में बाराबंकी के एक डॉक्टर दम्पत्ति ने खुद ही जिला प्रशासन को यह सूचना दी कि वह लोग भी इस गायिका की पार्टी में शामिल थे. प्रशासन ने उन्हें घर के अन्दर ही रहने की हिदायत देते हुए 14 दिनों तक किसी से न मिलने की बात कही है.