बाराबंकीः तहसील फतेहपुर के काशीराम कॉलोनी में बारिश के दौरान अपने साथियों के साथ खेलने गए बच्चे की छत से गिरने से मौत हो गई. अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. आपको बता दें कि बालक का पिता दिव्यांग है.
फतेहपुर के मोहल्ला जोशी टोला निवासी मनाऊं उर्फ अतुल कुमार जोशी का पुत्र किशन (12) अपने साथियों के साथ काशीराम कॉलोनी में बने आवास की छत पर बारिश के दौरान खेल रहा था. इसी बीच अचानक किशन का पैर फिसला और वह छत से नीचे गिर गया. छत की ऊंचाई करीब 20 फीट थी. गंभीर रूप से घायल किशन को पड़ोसी उपचार के लिए लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.