उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में कोरोना के 95 नए मामले आए सामने - कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र

यूपी के बाराबंकी जिले में एक ही दिन में कोरोना के 95 मामले सामने आने पर जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इन मामलों के सामने आने से पहले बाराबंकी जिला ऑरेंज जोन में था. मामले सामने आने पर जिले के घण्टाघर को हॉटस्पॉट बनाया गया है. साथ ही प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है.

barabanki news
घण्टाघर क्षेत्र को बनाया गया हॉटस्पॉट.

By

Published : May 22, 2020, 1:57 PM IST

बाराबंकीः एक ही दिन में बढ़े 95 कोरोना पॉजिटिव केस से जिले में हड़कंप मच गया है. नए नमूनों की जांच ने जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है. इन 95 केसों में 7 केस शहरी क्षेत्र के हैं. प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए मामलों के क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए इलाकों को सील कर दिया है.

95 नये मामले सामने आने के बाद प्रसासन सतर्क.

जिले में कोरोना वायरस का पहला केस 4 अप्रैल को आया था. बाद में उसके सभी सैम्पल नेगेटिव पाए जाने पर उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी. उसके करीब एक महीने बाद 02 मई को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाद में इसके भी सभी सैम्पल नेगेटिव निकले तो इसकी भी अस्पताल से छुट्टी हो गई. उसके बाद प्रवासी मजदूरों के आने से जिले की स्थिति बिगड़ती चली गई.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: रेल से घरों को लौट रहे मजदूर, जानकारी के अभाव में उठा रहे जोखिम

जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि पूर्व में पाए गए 6 पॉजिटिव केस के कांटेक्टस में आने से 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये सभी पहले से ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे. बांकी के 48 केस गैर प्रान्तों से आए हुए लोग हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए उन्हें सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details