उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 95 कोरोना मरीजों की पुष्टि

यूपी के बाराबंकी में 95 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अब जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 121 हो गई है.

बाराबंकी समाचार.
कोरोना वायरस.

By

Published : May 20, 2020, 11:55 PM IST

बाराबंकी:जनपद में एक साथ 95 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 95 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई करने में जुट गया है. अब जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 121 हो गई है.

बीते 15 और 16 मई को 245 सैंपल जांच के लिए लखनऊ स्थित बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पोलियो साइंसेज भेजे गये थे. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 142 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं तकनीकी त्रुटि के चलते 8 व्यक्तियों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गये हैं.

डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि पूर्व में पाये गये 6 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी पहले से ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे. अन्य 48 मरीज गैर प्रान्तों से आये हुये हैं. इसमें से एक सैंपल दूसरे जिले से प्राप्त शव से लिया गया था. रिपोर्ट आने के बाद सभी को हिन्द अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details