उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौ माह पूर्व लापता बालक की गन्ने के खेत में मिलीं अस्थियां व कपड़े, जानें क्या है मामला

गांव के पास ही गन्ने का खेत लगा हुआ था जिसमें गन्ने की कटाई चल रही थी कटाई होते समय लोगों ने अस्थियां और कपड़े देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी कपड़े देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस बात की सूचना परिजनों ने रामनगर थाने में दिया इसके बाद आनन-फानन में रामनगर पुलिस फोर्स के साथ गन्ने के खेत में पहुंच कर ऑस्थिया और कपड़े की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी.

etv bharat
नौ माह पूर्व लापता बालक गन्ने के खेत में मिली अस्थियां व कपड़े, जानें क्या है मामला

By

Published : Jan 27, 2022, 11:03 PM IST

बाराबंकी : 27 जनवरी दिन बृहस्पतिवार रामनगर के तिलवारी गांव में 9 महीने पूर्व 15 वर्षीय बालक बउआ सिंह लापता हो गया था. परिजनों के काफी तलाश करने के बाद बबुआ का पता नहीं कर पाया जिसकी तहरीर देकर रामनगर थाने में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करवाया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत मे आयीऔर आनन-फानन में तफ्तीश जुट गई लेकिन काफी दिनों बाद लापता बालक बऊआ का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया.

गांव के पास ही गन्ने का खेत लगा हुआ था जिसमें गन्ने की कटाई चल रही थी कटाई होते समय लोगों ने अस्थियां और कपड़े देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी कपड़े देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस बात की सूचना परिजनों ने रामनगर थाने में दिया इसके बाद आनन-फानन में रामनगर पुलिस फोर्स के साथ गन्ने के खेत में पहुंच कर ऑस्थिया और कपड़े की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें :छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की विस्तृत जानकारी करने के बाद बताया पिछले साल जून में तेलवारी गांव में 15 वर्षीय बालक गायब हो गया था. इसका मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने काफी छानबीन के बाद कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. गन्ने के खेत में गुरुवार को कंकाल व कपड़े मिला.

परिजनों ने कहा कि लापता बालक बउआ सिंह का है. इसकी फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा जांच के उपरांत शेष कार्रवाई की जाएगी. तीन टीमों का गठन किया गया है. इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच जारी है. जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details