बाराबंकी : 19 अप्रैल को नरोत्तम भवन रायगंज अयोध्या से मखौड़ा के लिए प्रस्थान हुई 84 कोस परिक्रमा यात्रा शुक्रवार को जनपद की सीमा पर पहुंची. परिक्रमा यात्रा के साधु-संतों का सत्कार हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया. यह परिक्रमा सदियों से ऐसे ही चली आ रही है और साधु-संत 84 कोस परिक्रमा पूर्ण करते हैं, उसके बाद अयोध्या में विशाल भंडारा होता है.
परिक्रमा यात्रियों को दी जाएं सुविधाएं
⦁ 84 कोस परिक्रमा के यात्रियों का कहना है कि सरकार मार्ग में पड़ने वाले 30 स्थानों का विकास कराए और पेयजल, लाइट आदि की व्यवस्था करे.
⦁ साधु-संतों का कहना है कि घाघरा नदी पर पुल जल्द से जल्द बनना चाहिए. पुल बनने की घोषणा तो बहुत पहले हो गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी कोई कार्य नहीं दिखाई पड़ रहा है.
साधु-संतों की सेवा करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के तहसील संयोजक महेंद्र सिंह राहुल ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साधु-संतों के भोजन की व्यवस्था की. उनको नाव से घाघरा के पार छोड़ने की भी व्यवस्था की गई. इससे साधु-संत काफी खुश नजर आए लेकिन प्रशासन की अव्यवस्था से दुखी भी रहे.