उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

84 कोस परिक्रमा के लोग प्रशासन की अव्यवस्था से हुए परेशान - arrangements for saints in barabanki

84 कोस परिक्रमा यात्रा शुक्रवार को जिले की सीमा पर पहुंचने पर साधु-संतों का सत्कार हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया. यह परिक्रमा 19 अप्रैल को नरोत्तम भवन रायगंज अयोध्या से मखौड़ा के लिए प्रस्थान हुई थी.

84 कोस परिक्रमा पहुंची बाराबंकी

By

Published : May 3, 2019, 11:32 PM IST

बाराबंकी : 19 अप्रैल को नरोत्तम भवन रायगंज अयोध्या से मखौड़ा के लिए प्रस्थान हुई 84 कोस परिक्रमा यात्रा शुक्रवार को जनपद की सीमा पर पहुंची. परिक्रमा यात्रा के साधु-संतों का सत्कार हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया. यह परिक्रमा सदियों से ऐसे ही चली आ रही है और साधु-संत 84 कोस परिक्रमा पूर्ण करते हैं, उसके बाद अयोध्या में विशाल भंडारा होता है.

परिक्रमा यात्रियों को दी जाएं सुविधाएं

⦁ 84 कोस परिक्रमा के यात्रियों का कहना है कि सरकार मार्ग में पड़ने वाले 30 स्थानों का विकास कराए और पेयजल, लाइट आदि की व्यवस्था करे.
⦁ साधु-संतों का कहना है कि घाघरा नदी पर पुल जल्द से जल्द बनना चाहिए. पुल बनने की घोषणा तो बहुत पहले हो गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी कोई कार्य नहीं दिखाई पड़ रहा है.

84 कोस परिक्रमा पहुंची बाराबंकी.

साधु-संतों की सेवा करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के तहसील संयोजक महेंद्र सिंह राहुल ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साधु-संतों के भोजन की व्यवस्था की. उनको नाव से घाघरा के पार छोड़ने की भी व्यवस्था की गई. इससे साधु-संत काफी खुश नजर आए लेकिन प्रशासन की अव्यवस्था से दुखी भी रहे.

साधु-संतों की सेवा करने के लिए भोजन की व्यवस्था की है. नाव से घाघरा के पार छोड़ने की भी व्यवस्था की गई है.

-महेंद्र सिंह राहुल, तहसील संयोजक, हिंदू युवा वाहिनी

हम साधु-संतों के लिए शासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. प्रशासन को बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. स्ट्रीमर की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की, जिससे हम लोग दुखी हैं.

-महंत गया दास जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संघ चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details