बाराबंकी: जनपद में पुलिस ने सरकारी गोदामों, पंचायत भवनों और टावर केंद्रों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है. 25 दिसंबर को पुलिस ने 8 चोरों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार हुए 8 आरोपी लखनऊ, लखीमपुर और बहराइच जिलों के रहने वाले हैं. ये शातिर चोर पेशे से कबाड़ी का काम करते हैं. इन 8 चोरों ने मिलकर पिछले दिनों जिले में देवां रोड स्थित बीएसएनएल गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा यह गैंग जिले के कई पंचायत भवनों में चोरी कर चुका है. यह बात इन चोरों ने खुद (Stealing in Barabanki government godowns) स्वीकार की है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार, रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये 8 चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. इस पर लोनीकटरा थाने की पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस त्रिवेदीगंज के पास चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें मौके से दो वाहनों में सवार 8 लोगों को पकड़ा गया. ये चोर वाहन में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 4 आरोपी (8 people arrested for stealing in Barabanki) लखीमपुर खीरी, 3 बहराइच और 1 लखनऊ का रहने वाला है. लखीपुर खीरी के पकड़े गए आरोपियों में से एक जिले के तिुकनिया थाने क्षेत्र निवासी अर्जुन, दूसरा निघासन थाने के पुरैना निवासी छोटू चौहान और पवन चौहान, सिंगाही थाने के उमरा निवासी सूरज कुमार राठौर हैं. वहीं, बहराइच के थाना दरगाह के घोसियाना निवासी अकबर अली, थाना कैसरगंज के कहराई निवासी चांद बाबू, थाना सोनावा के नासिरगंज बाजार निवासी सैज हुसैन हैं. लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी विजय कुमार के रूप में आरोपियों की पहचान हुई है. इनके गिरोह का सरगना अकबर अली है. लखनऊ में इन युवकों ने मिलकर गैंग बनाया और चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे. इनमें से अर्जुन, छोटू चौहान और सैज हिस्ट्रीशीटर है.अब तक इस गिरोह ने लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली और बाराबंकी समेत आस-पास के कई जिलों में चोरी करने की बात स्वीकार की है.
पढ़ें-लखनऊ में बुजुर्ग समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत