बाराबंकी:सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी. देर रात जब मां की आंख खुली तो उसे बेटी गायब मिली. इस पर उसने इधर-उधर खोजा, लेकिन जब बच्ची का पता नहीं चला तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन ग्रामीण उसकी खोज करने लगे. काफी देर खोजबीन के बाद बच्ची का शव गांव के किनारे एक तालाब में उतराता हुआ मिला. शव देखकर कोहराम मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकालवाया. बच्ची की बाई आंख पर चोट के निशान थे और नाक से खून बह रहा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी बड़ी ही निर्ममता से हत्या की गई है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर शव तालाब में फेंका - 6 वर्षीय बच्ची का शव तालाब में मिला
बाराबंकी जिले में एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र का है.
मासूम बालिका की निर्मम हत्या कर शव तालाब में फेंका.
इसे भी पढ़ें:जब बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से मरे थे 26 लोग....
छानबीन में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि बच्ची रात 11 बजे गायब हुई थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि उसका शव गांव के किनारे तालाब में उतराता हुआ पाया गया. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.