उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक ! 6 माह की मासूम बच्ची को नहीं मिला इलाज... - हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा

बाराबंकी में एक पिता अपनी 6 माह की बेटी को गोद में लेकर सिरौली गौसपुर सयुक्त चिकित्सालय के बाहर बिलखता रहा. आंसू पोंछकर बार-बार यही कह रहा था कि, "एक बार मेरी बेटी को कोई डॉक्टर देख लेता तो वो जिंदा होती."

barabanki news  barabanki latest news  girl died due to lack of treatment  Sirauligauspur Tehsil news  Sirauligauspur Tehsil  बाराबंकी न्यूज  इलाज के आभाव में बच्ची की मौत  सिरौली गौसपुर तहसील न्यूज  हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा  सिरौली गौसपुर सयुक्त चिकित्सालय
इलाज के अभाव में बच्ची की मौत.

By

Published : May 31, 2021, 4:17 PM IST

Updated : May 31, 2021, 4:52 PM IST

बाराबंकीः जिले के सिरौली गौसपुर तहसील में बने 100 बेड के हॉस्पिटल में एक 6 माह की बच्ची के लिए एक बेड तो दूर, डॉक्टर चेकअप तक करने नहीं आए. इलाज के अभाव के चलते मासूम ने पिता की गोद में दमतोड़ दिया. बेटी की मौत पर गमजदा पिता अस्पताल प्रशासन और सरकार को कोसता रहा और मां बच्ची के गुजर जाने के दुःख में बिलखती रही.

इलाज के अभाव में बच्ची की मौत.

दिल को झकझोर देने वाला ये मामला सिरौली गौसपुर तहसील के ताशीपुर गांव का है. यहां रहने वाले संदीप शुक्ला की 6 माह की बेटी नित्या सोते वक्त तखत से गिरकर बेहोश हो गई थी. संदीप उसे लेकर सिरौली गौसपुर सयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. 2 घंटे तक बच्ची को गोद में लिए संदीप इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों से बेटी को देख लेने की गुहार लगाते रहे, लेकिन इंसानियत खो चुके अस्पताल के डॉक्टरों ने मासूम को देखना तक मुनासिब नहीं समझा. इलाज न मिलने पर बच्ची ने दमतोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- मां के इलाज के लिए नौनिहाल घूम-घूमकर मांग रहे चंदा

बेटी के गम में संदीप अस्पताल प्रशासन और सरकार कोसते रहे. रो-रोकर कहते रहे, "वाह रे योगी सरकार. डॉक्टरों को बुलाते-बुलाते गला बैठ गया. कोई देखने तक नहीं आया. कोई आकर देख लेता तो मेरी बेटी बच जाती." वहीं बेटी के गुजर जाने पर मां अस्पताल का एक कोना पड़कर बिलखती रही.

मामले की सूचना मिलने पर बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप से तहरीर ले ली. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वसन देकर घर भेज दिया.
डॉक्टरों की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. देखना यह होगा की स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated : May 31, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details