बाराबंकी: गोरखपुर से लखनऊ जा रही यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस बाराबंकी के रसौली के पास हाइवे पर एक खाई में गिर गई. अचानक हुए इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. गनीमत रही कि बस एक पेड़ में टकराकर रुक गई थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेज गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों के मुताबिक बस में करीब 30 लोग सवार थे.
बाराबंकी: सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 6 घायल
यूपी के बाराबंकी में गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई, जिसमेंं सवार 6 यात्री घायल हो गए.
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बस दुर्घटनाग्रस्त.
घायलों ने बताया कि घटना ड्राइवर की लापरवाही से हुई है. ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में चला रहा था. वो लापरवाही से बस को चलाते हुए इधर-उधर भी देख रहा था. उसका ध्यान बस को चलाने में कम था, जिसका नतीजा ये हुआ कि बस खाई में चली गई. घायलों में एक महिला है, जो कैंसर पीड़ित थी. बस्ती निवासी इस महिला को उसके परिजन लखनऊ के लोहिया अस्पताल लेकर जा रहे थे.