उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत - बाराबंकी में सड़क हादसे के मामले

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जहां हाईवे पर खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसे में कार सवार समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बाराबंकी
बाराबंकी

By

Published : Feb 16, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 9:53 AM IST

बाराबंकी:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार तड़के एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं दरअसल, हाईवे पर खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुस गई. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा रामसनेही घाट कोतवाली के नारायणपुर के पास तड़के 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा कंटेंनर के अंदर जा घुसा और हादसा हो गया.

जानकारी देते विधायक और अपर पुलिस अधीक्षक.

बुधवार की सुबह 3 बजे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, शुजागंज के हयातनगर निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ सूरत से वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह रामस्नेही घाट थाना इलाके में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर के पास खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से गाड़ी टकरा गई. हादसे में गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. कार सवार सभी लोग अपनी सूरत से अयोध्या जिले के रूदौली थाना इलाके सुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे.

इसे भी पढे़ं-3 दोस्तों को ट्रक तक खींच ले गई थी मौत, चिताएं जलती देख रो उठा हर कोई

Last Updated : Feb 16, 2022, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details