बाराबंकी:जिले में तीन दिन पूर्व चुनावी रंजिश में किसान शंभू की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लाठी-डंडों और फरसे से किया था हमला
मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाखेड़ा गांव का है. 10 मई को 45 वर्षीय शंभू रावत अपने साथी रामप्रसाद के साथ खेत की रखवाली करने गए थे. उसी रात गांव में ही एक शादी समारोह था. वहां मौजूद गांव के ही राम बाबू, सुखदेव, सुरेश, विशेश्वर और कुलदीप ने शंभू को खेत जाते देख लिया था. चुनावी रंजिश के चलते ये लोग भी खेत पहुंचे. वहां लाठी डंडों से पीट-पीटकर शंभू की हत्या कर दी. शंभू को बचाने दौड़े राम प्रसाद को भी हमलावरों ने घायल कर दिया.