बाराबंकी: जिले में पिछले 30 दिनों में 50 से भी अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तेज गति से वाहन चलाना है. हमारे देश में सर्वाधिक दुर्घटनाएं ओवरटेक करने के दौरान होती हैं. आंकड़े के अनुसार प्रति मिनट कहीं ना कहीं पूरे भारत में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है. जिले के एआरटीओ ने भी इस संदर्भ में लोगों से आग्रह किया है कि तेज गति से वाहन ना चलाएं और ओवरटेक करने से बचें.
भारत में सड़क दुर्घटनाएं बड़ी संख्या में हो रही है. यदि हम अकेले भारत का आंकड़ा लें तो उसमें प्रति मिनट सड़क दुर्घटना में किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर में 23 सेकंड में किसी एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है. यदि हम ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट की बात माने तो, भारत में यह स्थिति काफी खराब है और यहां पर बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं. भारत में सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों में ज्यादातर बच्चे और नौजवान हैं.