आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में जहरीली शराब से हुई एक दर्जन मौतों के बाद प्रदेश के सभी जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत आजमगढ़ जनपद में अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.
बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर आजमगढ़ में अलर्ट - azamgarh news
बाराबंकी जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों में छापेमारी कर रही है.
![बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर आजमगढ़ में अलर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3404806-thumbnail-3x2-aza.bmp)
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने गठित की 5 टीमें.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी...
- आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाराबंकी की घटना के बाद आजमगढ़ में बड़ा अभियान चलाया गया है.
- पांच टीमें गठित की गई हैं, जिसमें मजिस्ट्रेट, पुलिस के साथ-साथ एक्साइज के भी लोगों को लगाया गया है.
- पुलिस अधीक्षक ने कहा हमारे जो भी पांच थाने नदी के किनारे हैं, जहां पर अवैध शराब का निर्माण होता है, उन सभी स्थानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जनपद में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला गया है. जो भी लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आजमगढ़ जनपद में 2017 में रौनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहरीली शराब पीने से ढाई दर्जन से अधिक मौतें हो गई थीं. इसके बावजूद भी जनपद में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जिस तरह से बाराबंकी में घटना हुई है, उसके बाद शासन के निर्देश पर सभी जनपदों की पुलिस व एक्साइज की टीम सक्रिय हो गई हैं.