पौधरोपण अभियान: बाराबंकी में रोपे जाएंगे 46 लाख पौधे - बाराबंकी खबर
उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई यानी आज वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. वहीं अकेले बाराबंकी जिले में 46 लाख 2 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है.
बाराबंकी:जुलाई माह में वृहद पौधरोपण के तहत 46 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे. इसकी निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. घंटेवार कितने पेड़ लगाए जाएंगे, इसका पूरा ब्यौरा रखा जाएगा. सभी विभाग अपना डेटा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराएंगे फिर वन विभाग पूरे डेटा को संकलित कर शासन को उपलब्ध कराएगा.
प्रदेश में आज ही यानी 5 जुलाई को एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. वहीं अकेले बाराबंकी जिले में 46 लाख 2 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है. अकेले वन विभाग को 21 लाख पौधे लगाने हैं, जबकि जिले के बाकी 23 विभागों को 24 लाख पौधे रोपित करने हैं, वन विभाग इसके लिए बनीकोडर ब्लॉक के कन्हाईपुर से इसकी शुरुआत करेगा. वृक्षारोपण की निगरानी के लिए मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां हर घण्टे लगाए जाने वाले पौधों का रिकार्ड दर्ज किया जाएगा. सभी 23 विभाग भी अपना डाटा अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग को उपलब्ध कराएंगे. वहां से डेटा वन विभाग को भेजा जाएगा. उसके बाद वन विभाग कम्पाइल डेटा शासन को भेजेगा.
विभागवार पौधे लगाने का लक्ष्य
वन विभाग 21,51,520, ग्राम्य विकास विभाग 14,71,900, कृषि विभाग 2,82,150, उद्यान विभाग 1,01,900, राजस्व विभाग 1,67,600, पंचायती राज विभाग 1,67,600, पर्यावरण विभाग 65,000, नगर विकास विभाग 17,100, उच्च शिक्षा 16,700, स्वास्थ्य विभाग 10,000, रेशम विभाग 22,400, रेलवे विभाग 18,500, लोक निर्माण विभाग 7,500, जल शक्ति विभाग 7,500, सहकारिता विभाग 6,700, ऊर्जा विभाग 4,700, पशुपालन विभाग 5,800, उद्योग विभाग 5,200, गृह विभाग 5,000, माध्यमिक शिक्षा 3,350, प्राविधिक शिक्षा 4,400, बेसिक शिक्षा 3,350, परिवहन विभाग 1,300, श्रम विभाग 1,300, आवास विकास विभाग 4,000, औद्योगिक विकास विभाग 3,400 सहित रक्षा विभाग 4,200 पेड़ रोपित करेगा.