लखनऊ :बाराबंकी में हुए शराब कांड के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का आना लगातार जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक यहां 41 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें 3 की मौत हो चुकी है. वहीं 10 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, इसके बाद भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बाराबंकी शराब कांड के 41 मरीज पहुंचे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर, तीन की मौत - बाराबंकी जहरीली शराब कांड
जिले के शराब कांड में पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में अब तक 41 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है.
41 मरीजों में 10 की हालत गंभीर
क्या है पूरा मामला?
- बाराबंकी में हुई जहरीली शराब कांड के लगभग 40 से ज्यादा मरीज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुए हैं.
- अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं प्रशासन बाकी मरीजों को बेहतर इलाज देने की बात कह रहा है.
- डॉक्टरों ने कहा कि आने वाले समय में मरीजों की हालत सही हो जाने पर छुट्टी दे दी जाएगी.
- मरीजों की शिकायत है कि उन्हें जिला अस्पताल के स्तर पर बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है.
- जिला अस्पताल में लोगों बिना किसी चेकअप के सीधा राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
बाराबंकी से 41 मरीज यहां लाए गए हैं, इनमें से तीन को नहीं बचाया जा सका. वहीं 10 की हालत गंभीर बनी हुई है, वे सभी आईसीयू में भर्ती हैं. उनका सही तरीके से उपचार किया जा रहा है.
- डॉ. सुधीर सिंह, केजीएमयू प्रवक्ता