उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: फांसी के फंदे से लटके मिले पति-पत्नी और दो बेटे

घर की तस्वीर.
घर की तस्वीर.

By

Published : Jul 14, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 4:31 PM IST

12:55 July 14

बाराबंकी के एक घर में चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. पति, पत्नी और दो बेटों के शव पाए गए हैं. इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. चारों लोगों के शव फंदे से लटके पाए गए हैं. नगर के आवास विकास कॉलोनी की यह घटना है. परिवार किराये पर रहता था.

संदिग्ध परिस्थि में मिले चार लोगों के शव

बाराबंकी: जिले में अभी पति-पत्नी और तीन बच्चों की आत्महत्या का मामला सुलझा भी नहीं था कि मंगलवार को इसी तरह की एक और सनसनीखेज वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया. नगर कोतवाली इलाके में पति-पत्नी और दो बच्चों के फंदे से लटकते शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पारिवारिक प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें, मऊ जिले के घोसी के रहने वाले ललित किशोर गौड़ अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ नगर कोतवाली के पटेल तिराहे के करीब आवास विकास कॉलोनी में योगेंद्र सिंह के मकान में किराये पर दो सालों से रह रहे थे. 12 साल और 8 साल के दोनों बच्चे पास के ही एक स्कूल में पढ़ने जाते थे. मकान मालिक योगेंद्र सिंह के दो मंजिले मकान में ललित किशोर के अलावा भी दो और किराएदार रहते थे. नीचे के भाग में मकान मालिक योगेंद्र का परिवार रहता है. रोज की तरह आज सुबह जब दूध वाले ने आकर आवाज लगाई, लेकिन ललित किशोर के घर से कोई आवाज नहीं आई. कई बार आवाज देने पर जब कोई न निकला तो दूध वाले ने योगेंद्र से ये बात बताई और उन्हें जगाने को कहा. मकान मालिक ने दूसरे किराएदारों के साथ मिलकर आवाज दी. कोई रिएक्शन न होने पर उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया. दरवाजा खुला तो सभी अवाक रह गए. कमरे में ललित किशोर का शव फंदे से लटक रहा था. घबराए योगेंद्र ने तत्काल पुलिस को ये खबर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पुलिस कप्तान समेत तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठे किये. पहले कमरे में ललित किशोर का शव लटक रहा था उसके बाद गैलरी थी जिसमें दोनों लड़कों के शव फंदे से लटके थे और पीछे के कमरे में पत्नी का शव फंदे से झूल रहा था. दो टूटे मोबाइल घर के बगल वाले प्लॉट में पाए गए. टीवी स्क्रीन पर सुसाइड नोट चिपका मिला.

मऊ जिले के घोसी का रहने वाला था परिवार
मूल रूप से मऊ जिले के घोसी के रहने वाले ललित किशोर दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. उसके बाद उनका ट्रांसफर हुआ और वे लखनऊ आ गए. पिछले साल दिसम्बर 2019 में ललित ने किसी पार्टनर के साथ मिलकर बल्ब बनाने की यूनिट लगाई थी, जिसका एक ऑफिस चिनहट में है. ललित के कमरे में टीवी पर रखा सुसाइड नोट मिला है. इसके अलावा डायरी में भी पुलिस को तमाम कुछ लिखा मिला. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट के आधार पर ललित का पारिवारिक विवाद चल रहा था. ललित के छोटे भाई से उसका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. डायरी के आधार पर आशंका जताई गई कि पारिवारिक विवाद और लॉकडाउन के चलते व्यापार में नुकसान के कारण ललित ने ये कदम उठाया है. फिलहाल सच्चाई क्या है ये तो पुलिस तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा.

Last Updated : Jul 14, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details