उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : 3888 प्रगणकों ने शुरू की आर्थिक जनगणना

जिले में संचालित उद्योगों और उनमें कार्य करने वाले कर्मचारियों का डेटा एकत्र करने के लिए आर्थिक जनगणना का काम शुरू हो गया है. 3 महीने तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 3888 प्रगणक लगाए गए हैं.

ETV BHARAT
3888 प्रगणकों ने शुरू की आर्थिक जनगणना.

By

Published : Jan 5, 2020, 5:55 PM IST

बाराबंकी:जिले में संचालित उद्योगों और उनमें कार्य करने वाले कर्मचारियों का डेटा एकत्र करने के लिए आर्थिक जनगणना का कार्य शुरू हो गया है. 3 महीने तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 3888 प्रगणक लगाए गए हैं, जो घर-घर जाकर परिवार का डाटा कॉमन सर्विस पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

3888 प्रगणकों ने शुरू की आर्थिक जनगणना.

गणना की जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारियों को दी गई है, जो अपने मोबाइल पर ऑन लाइन फीडिंग करेंगे. जिले की आर्थिक स्थिति जांचने के लिए आर्थिक जनगणना की जा रही है. इसके तहत जिले में लोगों के घरों और घर के बाहर चल रहे छोटे-बड़े उद्योगों की गणना की जाएगी. गणना से पता चलेगा कि जिले में कितने उद्योग हैं और इसमें कितने लोग काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: जिला पंचायत सदस्यों की हुई बैठक, कार्य योजनाओं के साथ समस्याओं पर हुई चर्चा

बता दें कि 3 महीने तक चलने वाली इस आर्थिक जनगणना के लिए 3888 कर्मचारियों को लगाया गया है. इसमें 3588 ग्रामीण और 300 प्रगणक शहरी क्षेत्र में सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details