बाराबंकी : जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की भर्ती के लिए चिह्नित तीन निजी अस्पतालों में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में 30 बेड का एक स्पेशल वार्ड बनवाया है.
गुरुवार को भाजपा सांसद ने डीएम, सीडीओ, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, सीएमएस और स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारियों की मौजूदगी में इस कोविड वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस मौके पर सांसद ने कहा कि जल्द ही सिरौलीगौसपुर में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कत ना हो, इसके लिए अगले कुछ दिनों में जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट भी बनकर तैयार हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:सीएमओ का रेफर लेटर होने के बावजूद मेयो मेडिकल कालेज ने वसूले पैसे
जिला अस्पताल में बनाया गया 30 बेड का स्पेशल कोविड वार्ड
दिनों दिन बढ़ रही कोविड संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पहले से संचालित हो रहे मेयो, हिन्द और शेरवुड अस्पतालों को नाकाफी मानते हुए जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में एक विशेष वार्ड तैयार कराया है.
30 बेड के इस वार्ड में अभी ऑक्सीजन पाइपलाइन नहीं बिछी है. पाइपलाइन बिछाये जाने के बाद इसमें बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इस वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना रहे, इसके लिए दो कंसंट्रेटर रखे गए हैं.
जल्द शुरू होगा सिरौलीगौसपुर में 100 बेड का कोविड वार्ड
इसके अलावा सांसद उपेंद्र सिंह रावत की पहल पर सिरौलीगौसपुर में स्थित संयुक्त चिकित्सालय में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए 100 बेड का वार्ड तैयार किया जा रहा है.
सांसद उपेंद्र रावत ने बताया कि उनकी सरकार कोविड संक्रमण से प्रभावित लोगों के इलाज को लेकर पूरी तरह गम्भीर है. इसी को देखते हुए जिले में जल्द ही तीन ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे हैं.
जिले में ऑक्सीजन के तीन प्लांटों को मिली मंजूरी
जिला अस्पताल और सिरौलीगौसपुर में 570 लीटर/मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा सीएचसी सिद्धौर में भी प्लांट को मंजूरी मिली है. सिद्धौर प्लांट के लिए बलरामपुर चीनी मिल प्रबंधन की तरफ से 40 लाख दिए जाने की घोषणा की गई है.
इन प्लांट्स के निर्माण में सांसद के अलावा दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत, रामनगर विधायक शरद अवस्थी और स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल ने अपनी निधि देने की घोषणा की है.
शेष धनराशि का इंतजाम आपदा राहत कोष से किया जाएगा. तकरीबन 6 हफ्तों में ये प्लांट बनकर तैयार हो जाएंगे.