उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 हजार खिलाड़ियों को मिलेगी पुलिस की नौकरी: खेल निदेशक - खेल निदेशक आरपी सिंह पहुंचे बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने खेल निदेशक आरपी सिंह पहुंचे. आरपी सिंह ने बताया कि जल्द ही पुलिस विभाग में तीन हजार खिलाड़ियों की भर्ती होगी.

etv bharat
खेल निदेशक आरपी सिंह.

By

Published : Dec 13, 2019, 2:12 AM IST

बाराबंकी: प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए सूबे की योगी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. सभी विभागों में 2 फीसदी खिलाड़ियों को भर्ती किया जाएगा. यहीं नहीं जल्द ही पुलिस विभाग में तीन हजार खिलाड़ियों की भर्ती होगी. यह जानकारी खेल निदेशक आरपी सिंह दी. खेल निदेशक गुरुवार को बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे.

3 हजार खिलाड़ियों को मिलेगी पुलिस की नौकरी.

खेलों को बढ़ाने के लिए की जा रही हैं लगातार कोशिशें
आरपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जगाने के लिए कई बड़ी योजनाएं आ रही हैं. उनका कहना था कि आउट स्टैंडिंग खिलाड़ियों जैसे ओलंपिक, एशियन और कॉमन वेल्थ खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी बना दिया जाएगा.

'खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब'
खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि 'पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब' का नारा गुजरे जमाने की बात हो गई है. अब ये नारा बदल गया है अब 'खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब' हो गया है. प्रदेश के तमाम युवा खेल को ही अपना कैरियर बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details