उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी जिला जेल में फूटा HIV बम, 1 महीने में मिले 26 कैदी पॉजिटिव

बाराबंकी जिला जेल से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पिछले 1 महीने में 26 कैदियों की रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आई है. इतनी बड़ी संख्या में HIV पॉजिटिव कैदी मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

बाराबंकी जिला जेल.
बाराबंकी जिला जेल.

By

Published : Sep 4, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 1:48 PM IST

बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी जिला जेल में पिछले 1 महीने में 26 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में कैंप लगाकर जांच की गई, जिसमें ये खुलासा हुआ. स्वास्थ्य विभाग ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर इन संक्रमित कैदियों को लखनऊ के एआरटी सेंटर से इलाज करवाने के लिए कहा गया है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग जेल में एक और कैंप लगाने जा रही है जिसमें महिला कैदियों की जांच की जाएगी.

जानकारी देते जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोहरे.

दरअसल, जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में टीबी और एचआईवी जांच के लिए हर वर्ष स्क्रीनिंग की जाती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल जाकर जांच करती है. इस वर्ष अलग-अलग तिथियों में 3 कैंप लगाए गए. पहला कैंप 3 से 10 अगस्त तक आयोजित किया गया. जिसमें 1,282 जांच की गई. इस दौरान 10 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दूसरा कैंप 17 अगस्त को लगाया गया, जिसमें 17 कैदियों की जांच की गई. इसमें ज्यादातर कैदी ड्रग्स एडिक्ट थे. साथ ही 5 कैदियों की रिपोर्ट HIV मिली. विभाग ने एक बार फिर 1 सितंबर को तीसरा कैंप लगाकर 168 कैदियों की जांच की, जिसमें 11 कैदियों की रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आई है. इतनी बड़ी संख्या में HIV पॉजिटिव कैदी मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

नोडल अधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोहरे ने कारगार प्रशासन को पत्र लिखकर सभी HIV संक्रमित कैदियों को लखनऊ के एआरटी (Anti Retroviral Therapy ) सेंटर से लिंक कराकर तत्काल इलाज शुरू कराने को कहा है.

इसे भी पढे़ं-जेलों में मिलेगा एचआईवी का इलाज, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद UP में शुरू हुई पहल

Last Updated : Sep 4, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details