बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी जिला जेल में पिछले 1 महीने में 26 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में कैंप लगाकर जांच की गई, जिसमें ये खुलासा हुआ. स्वास्थ्य विभाग ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर इन संक्रमित कैदियों को लखनऊ के एआरटी सेंटर से इलाज करवाने के लिए कहा गया है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग जेल में एक और कैंप लगाने जा रही है जिसमें महिला कैदियों की जांच की जाएगी.
दरअसल, जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में टीबी और एचआईवी जांच के लिए हर वर्ष स्क्रीनिंग की जाती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल जाकर जांच करती है. इस वर्ष अलग-अलग तिथियों में 3 कैंप लगाए गए. पहला कैंप 3 से 10 अगस्त तक आयोजित किया गया. जिसमें 1,282 जांच की गई. इस दौरान 10 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव आई.