उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - बाराबंकी में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

यूपी की बाराबंकी पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

barabanki news
बाराबंकी में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 10:00 PM IST

बाराबंकी: जिला पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. इसके चलते पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

बता दें कि बाराबंकी पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसी क्रम में गुरुवार रात पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के हैदरगढ़ बाई पास पर किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया.

इस दौरान पुलिस को स्कूटी से दो बदमाश आते दिखाई दिए. वहीं जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो वे भागने का प्रयास करने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के पास से एक तमंचा, खोखा कारतूस और स्कूटी बरामद की है. पूछताछ में पता चला है कि युवक का नाम रामू वर्मा है, जो दरियाबाद थाने के भुलभुलिया का रहने वाला है. इस पर लखनऊ और बाराबंकी जिले में गंभीर धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details