उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 जून 1975 का वो काला दिन, आज भी याद कर सिहर उठते हैं लोकतंत्र सेनानी

लोकतंत्र सेनानियों द्वारा ली जा रही सरकारी पेंशन को लोकतंत्र सेनानी पंडित राजनाथ शर्मा ने सही नहीं बताया है. इनका कहना है कि नैतिक रूप से इन्हें पेंशन नहीं लेनी चाहिए. आज ही के दिन देश में साल 1975 में आपात काल की घोषणा हुई थी.

25 जून 1975 का वो काला दिन
25 जून 1975 का वो काला दिन

By

Published : Jun 25, 2021, 1:29 AM IST

बाराबंकीः बाराबंकी के लोकतंत्र सेनानी और सोशलिस्ट नेता पंडित राजनाथ शर्मा आपातकाल में जेल गए लोकतंत्र सेनानियों द्वारा ली जा रही सरकारी पेंशन के पक्ष में नहीं हैं. इनका कहना है कि नैतिक रूप से इन्हें पेंशन नही लेनी चाहिए. राजनाथ शर्मा का कहना है कि राजनीति कोई पेशा नहीं है, ये तो कर्तव्यों का निर्वाह है. जब कोई नागरिक कर्तव्यों का निर्वाह करता है तो वो किसी मानदेय की इच्छा नही रखता. इन सभी मुद्दों को लेकर पंडित राजनाथ शर्मा ने आपातकाल की यादों को ईटीवी भारत से साझा की.

कब लगा था आपात काल

25 जून की तारीख देश के इतिहास के पन्नों में एक काले अध्याय की तरह है. आज ही के दिन देश में साल 1975 में आपात काल की घोषणा हुई थी, जो 21 मार्च 1977 तक कुल 21 महीने की अवधि तक चली. देश के लोगों को आपात काल की तारीख 25 जून कभी नहीं भूलती. आज भी इस तारीख को याद करके लोग सिहर उठते हैं. तत्कालीन राष्ट्रपति फख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा की थी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में ये सबसे विवादित और अलोकतांत्रिक काल था. इसमें सारे चुनाव स्थगित हो गए और नागरिकों के अधिकारों को खत्म कर दी गयी. इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को कैद कर लिया गया. देश के चौथे स्तंभ प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिए गए. प्रधानमंत्री के बेटे संजय गांधी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर पुरुष नसबंदी अभियान चलाया गया. जय प्रकाश नारायण ने इस अवधि को भारतीय इतिहास का सर्वाधिक काला समय बताया है.

25 जून 1975 का वो काला दिन

कौन होते हैं लोकतंत्र सेनानी

इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी लगाया था तो उसके खिलाफ लोगों ने सत्याग्रह किया था. ये लोग 21 मार्च 1977 तक यानि 21 महीने तक जेल में रहे. इनको लोकतंत्र सेनानी कहा गया. इन लोगों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नीतियों का विरोध किया था, जिसकी वजह से इन्हें जेल में कैद कर दिया गया था.

MISA और DIR कानूनों के तहत हुई थी जेल

मीसा (MISA- maintenance of internal security act) कानून और DIR (defence of india act) के तहत लोकनायक जय प्रकाश नारायण के सहयोगियों, उनके समर्थकों और समाजवादी विचारधारा मानने वालों को जेल भेजा गया था. आरएसएस, विद्यार्थी परिषद और कम्युनिस्टों को भी जेल भेजा गया. इन्ही में शामिल थे राजनाथ शर्मा जो लोकनायक के कट्टर समर्थक थे.

इमरजेंसी याद कर सिहर उठते हैं राजनाथ शर्मा

इमरजेंसी को याद करके राजनाथ शर्मा सिहर उठते हैं. उस वक्त उनकी उम्र तकरीबन 30 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि 25 जून को वो देवां किसी काम से गए थे और शाम को वहां से लौटे तो पता चला कि इमरजेंसी लग गई है. उन्हें यकीन हो गया कि देर सवेर उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. हालांकि जेपी की सम्पूर्ण क्रांति के जिले के अगुवा रहे राजनाथ शर्मा कुछ दिनों पूर्व ही नैनी जेल से छूटकर आये थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए वे 26 जून को अपने गांव नसीपुर चले गए. वहां जब पुलिस की छापेमारी हुई तो बचते हुए हैदरगढ़ और फिर लखनऊ चले गए. इस बीच जिले के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उन्हें पुलिस नही पकड़ सकी.

15 जुलाई को देनी थी गिरफ्तारी लेकिन 14 को ही पकड़ लिए गए

लखनऊ में महमूदाबाद हाउस में रुककर 12 जुलाई को राजनाथ शर्मा ने योजना बनाई कि 15 जुलाई को वे अपने कुछ साथियों के साथ धनोखर चौराहे पर गिरफ्तारी देंगे. लिहाजा लखनऊ से बाराबंकी लौट आये. राजनाथ शर्मा 14 जुलाई को अधिवक्ता सरदार बेन्त सिंह के भाई अधिवक्ता अवतार सिंह के साथ उनकी स्कूटर पर बैठकर सफेदाबाद के समीप स्थित भुहेरा पार्क जा रहे थे. अभी वो डीएम बंगले के पास पहुंचे होंगे कि उनकी स्कूटर को नगर कोतवाल अक्षयबर मिश्रा की गाड़ी ने ओवरटेक किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया. जबकि अवतार सिंह को जाने दिया गया. उसी रात उन्हें जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति के आगमन पर उनके परिवार ने क्या-क्या की हैं तैयारियां, आप भी जानिए

पत्नी की बीमारी के चलते कई बार मिली पैरोल

जेल में उनके दोस्त किताबें और पोस्टकार्ड रहे. किताबें पढ़कर वो अपना समय व्यतीत करते रहे. इस दौरान उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई तो उन्हें चिन्ता होने लगी. आखिरकार चार महीने बाद उन्हें 15 दिन की पेरोल मिल गई. पेरोल खत्म होने के बाद वे फिर जेल गए और फिर चार महीने बाद मार्च महीने में उन्हें फिर पेरोल मिल गई. इस तरह उनका मुकदमा चलता रहा और इमरजेंसी खत्म हो गई.

लोकतंत्र सेनानियों को मिल रही पेंशन

वर्ष 2005 में मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार में लोकतंत्र सेनानियों को बतौर पेंशन 5 सौ रुपये प्रतिमाह देना शुरू किया था. साल भर बाद इसे एक हजार रुपये कर दिया गया. वर्ष 2007 में मायावती सरकार में पेंशन रोक दी गई. साल 2012 में बनी अखिलेश सरकार ने इसे फिर से शुरू कर दिया और पेंशन की रकम बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दी. एक साल बाद इसे 10 हजार और फिर 15 हजार रुपये कर दी गई. योगी सरकार में इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया. वर्तमान में लोकतंत्र सेनानियों को 20 हजार रुपये पेंशन दी जा रही है. कई लोकतंत्र सेनानी हैं जो पेंशन नही लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details