उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस प्रशिक्षण के बाद बाराबंकी जिले को मिलेंगे 330 सिपाही, ली शपथ - barabanki news in hindi

बाराबंकी जिले में पिछले 6 महीने से 173 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण ले रहे थे. सोमवार को पासिंग परेड और शपथ के साथ ही ट्रेनिंग समाप्त हुई जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई. अलग-अलग जिलों में हुई ट्रेनिंग के बाद सूबे को करीब 21 हजार नए सिपाही मिले हैं, जिनमें 330 सिपाही बाराबंकी जनपद को मिलेंगे.

etv bharat
सूबे को मिले 21 हजार नए सिपाही.

By

Published : Dec 17, 2019, 11:44 AM IST

बाराबंकी: पासिंग आउट परेड और शपथ लेने के साथ ही पिछले 6 महीनों से प्रशिक्षण ले रहे पुलिस के रंगरूटों के चेहरे खुशी से चमक उठे. जज्बे और उत्साह से लबरेज इन सिपाहियों ने शपथ लेकर मन मे ठाना है कि वो आमजनमानस की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे साथ ही पुलिस की छवि बेहतर से बेहतर बनाने के लिए जी जान लगा देंगे.

सूबे को मिले 21 हजार नए सिपाही.
6 महीनों से दी जा रही है ट्रेनिंग
पिछले 6 महीने से 173 पुलिस के रंगरूटों को जिले में ट्रेनिंग दी जा रही थी. सोमवार को पासिंग परेड और शपथ लेने के साथ ही इनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई. अब इनकी तैनाती जिलों में होगी. पासिंग परेड के बाद इन सिपाहियों के चेहरे खुशी से चमक उठे. उत्साह से लबरेज इन सिपाहियों ने संकल्प लिया है कि वे पुलिस की छवि को बेहतर से बेहतर बनाएंगे साथ ही आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

बाराबंकी को मिलेंगे 330 सिपाही
अलग-अलग जिलों में हुई ट्रेनिंग के बाद सूबे को करीब 21 हजार नए सिपाही मिले हैं, जिनमें 330 सिपाही बाराबंकी जनपद को मिलेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये नए सिपाही वेल एजुकेटेड और डायनामिक हैं. इससे सूबे को न केवल सिपाहियों की संख्या बढ़ेगी बल्कि पुलिसिंग की क्वालिटी भी बढ़ेगी. उम्मीद है कि ये नए आरक्षी जिस भी जिलों में जाएंगे वहां अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details