बाराबंकीःतीन महीने पहले 6 वर्षीय बालिका को नमकीन खिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को अदालत ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोषी को 20 वर्ष कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. पुलिस की प्रभावी पैरवी और अभियोजन द्वारा साक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण गवाहों के पेश होने के चलते कोर्ट ने महज 3 माह में ही अपना फैसला सुना दिया.
नमकीन दिलाने के बहाने ले जाकर किया था रेप
विशेष लोक अभियोजक मनीषा झा ने बताया कि देवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने ने 14 अक्टूबर 2023 को थाने में तहरीर देकर बताया कि 14 अक्टूबर को रात 8 बजे वह 6 वर्ष की बेटी के साथ घर पर मौजूद थी. तभी गांव का ही रहने वाला सत्यनाम गौतम (35) उसके घर पर आया और उसकी बेटी को दुकान पर नमकीन दिलाने के बहाने लेकर चला गया. करीब आधा घंटे तक जब उसकी बेटी वापस नहीं आई तो तलाश शुरू कर दी. घर से कुछ दूर पहुंची तो देखा कि सत्यनाम उसकी बेटी के साथ चला आ रहा है. जैसे ही सत्यनाम ने उसे देखा तो वह भाग निकला. इसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची तो उसने रोते हुए वाकया बताया. बच्ची ने मां को बताया कि सत्यनाम बाबा ने उसके साथ गंदा काम किया है. मां ने देखा कि उसकी बेटी के कपड़ों पर खून लगा था. लिहाजा उसने सत्यनाम की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला.