बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी के सनावा घाट पर बालू का खनन चल रहा था. अचानक नदी में बाढ़ आ गई, जिससे 20 ट्रक और दो पोकलैंड मशीन बालू घाट पर ही फंस गए. इनमें से एक पोकलैंड मशीन डूब गई है. इससे ठेकेदार परेशान हैं. शासन स्तर से भी उनकी कोई मदद नहीं हो पा रही है.
सनावा घाट पर ड्रेजिंग कार्य द्वारा जो बालू इकट्ठा की गई थी, उसको ई-टेंडरिंग के द्वारा ठेकेदारों ने खरीदी थी. तीन महीने लॉकडाउन होने के चलते बालू घाट को बंद कर दिया गया था. अभी 20 तारीख को ही ठेकदारों को डीएम ने बालू खनन का आदेश दिया था, लेकिन बाढ़ आ जाने के कारण कार्य बंद करना पड़ा.
जिन मालिकों के ट्रक फंसे हुए हैं, वह भी नदी के किनारे खड़े होकर देख रहे हैं. ट्रक लगातार नदी के पानी बढ़ने के कारण डूबते जा रहे हैं. किसी तरीके से एक ट्रैक्टर को उस पानी से निकाला गया. कुछ ट्रक अभी बालू घाट पर ही खड़े हुए हैं.