उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाम बदलकर तेलंगाना में रह रहा था 20 हजार का इनामी गैंगस्टर, गिरफ्तार - तेलंगाना की ताजी न्यूज

तेलंगाना में नाम बदलकर रह रहे यूपी के 20 हजार के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 20, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:52 PM IST

बाराबंकीः बीते तीन वर्षों से नाम बदलकर तेलांगना (Telangana) में रह रहे गैंगस्टर को आखिरकार बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की ओर से एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था. पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

मसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ागांव निवासी नूरूल हसन पुत्र अलीअसगर गैंग बनाकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी करता था. उसके खिलाफ मसौली थाने में 30 सितम्बर 2019 को 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था. मुकदमा लिखे जाने के बाद से ये शातिर अभियुक्त फरार हो गया था. कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था. पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था.

तेलंगाना में गिरफ्तार किया गया 20 हजार का इनाम गैंगस्टर.

उसकी तलाश की जा रही थी कि इसी बीच पुलिस को इसके तेलांगाना में होने की सूचना मिली. डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने नुरूल को केवी रंगारेड्डी जिले के सुरूरनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बुधवार को इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त नूरूल मो. सदफ के नाम से रह रहा था. अभियुक्त के पास से मो. सदफ पुत्र अली असगर निवासी मकान नम्बर 2-120 सरूर नगर निकट प्रियदर्शिनी पार्क थाना सरूरनगर जिला केवी रंगारेड्डी नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details