बाराबंकीः जनपद की पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स (Narcotics Drugs) की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से मार्फीन (Illegal Morphine) बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ (International Market Cost 5 crores) रुपये कीमत बताई जा रही है. पकड़े गए अभियुक्त बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और आसपास के जनपदों में नशे का कारोबार करने वालों को मार्फीन सप्लाई करते थे. गिरोह का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है.
बाराबंकी में 5 करोड़ की मार्फीन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी - morphine in barabanki
बाराबंकी पुलिस ने मार्फीन (morphine smuggler in barabanki) का तस्कर करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस तस्कर के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.
![बाराबंकी में 5 करोड़ की मार्फीन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी मुख्य आरोपी की तलाश जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17388446-thumbnail-3x2-imgsonali.jpg)
बता दें कि जहांगीराबाद थाने (Jahangirabad Police Station) की पुलिस ने मंगलवार को मैनुअल इंटेलिजेंस (Barabanki Manual Intelligence) के आधार एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मंझलेपुर तिराहे के पास से एक बाइक सवार 2 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों से तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 5 किलोग्राम मार्फीन बरामद की. पुलिस के अनुसार अवैध बरामद मार्फीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम मो कलीम और दूसरे ने बिरजू उर्फ बृजलाल गौतम बताया है. दोनों तस्कर जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तुजा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अवैध मार्फीन लेकर सीतापुर सप्लाई करने जा रहे थे.
एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा (ASP Ashutosh Mishra) ने बताया कि इनका एक गिरोह है जो बाराबंकी, लखनऊ ,सीतापुर और आसपास के जिलों में मार्फीन की तस्करी करते हैं. इनका सरगना सुफियान है. जो मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सआदतगंज का रहने वाला है. सुफियान कई राज्यों से क्रूड माल लेकर आता है. उसके बाद क्रूड माल को केमिकल के जरिये रिफाइन करके फाइन मार्फीन तैयार करते हैं. इस मार्फीन की सप्लाई कलीम और बिरजू कैरियर के माध्यम से लखनऊ, बाराबंकी ,सीतापुर और आसपास के जनपदों में करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त बिरजू उर्फ बृजलाल पहले भी एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अब मुख्य आरोपी सुफियान की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- फर्जी वेबसाइट बनाकर 5 राज्यों के 50 हजार लोगों से की ठगी, गैंग के सदस्य को ओडिशा पुलिस ने किया गिरफ्तार