बाराबंकीः जिले में चीन और थाईलैंड से कुल 18 लोग आए हैं, जिन्हें उनके घरों पर रहने के लिए कहा गया है. ऐसे लोगों की के ऊपर निगरानी भी रखी जा रही है. 18 में से 6 लोग 14 दिन की संक्रमण की समय सीमा के बाद भी स्वस्थ हैं. उनमें कोई संक्रमण नहीं है जबकि 10 लोग अभी भी 14 दिन के समय सीमा के अंदर हैं. जिसकी वजह से उन्हें घर पर रहने के लिए कहा गया है.
कोरोना को लेकर यूपी में है अलर्ट जारी
चीन के वुहान शहर से चलकर कोरोना अब कई देशों में फैल चुका है. भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि भारत सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में इसके लिए सभी 75 जिलों को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया है. बाराबंकी जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही तैयारियां की गई हैं. हालांकि जिले में कोई भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. इस दौरान एक व्यक्ति और विदेश से आया है, जिसे खोजने के लिए पुलिस को कहा गया है.