बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी स्थित एल एंड टी कम्पनी के गोदाम में बीती 5 फरवरी को हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. मैनुअल और डिजिटल डेटा की मदद से स्वाट और सर्विलांस टीम ने इस डकैती में शामिल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का समान बरामद किया है. संगठित ढंग से डकैती करने वाले इस गिरोह के दो हिस्से हैं. पहले हिस्से के सदस्य घटना को अंजाम देते थे और दूसरे लूट के माल की खपत करते थे.
नगर कोतवाली के अयोध्या-लखनऊ हाई-वे के किनारे सतरिख कट के पास एल एंड टी कम्पनी का गोदाम है. बीती 5 फरवरी को असलहाधारी बदमाश गोदाम के अंदर घुस गए और उन्होंने गोदाम के चौकीदार प्रेमचन्द्र वर्मा को बंधक बनाकर एबी केबल के 14 ड्रम, 7 टन पुराना तार और दूसरे समान लूट ले गए. बदमाश अपने साथ डीसीएम और टाटा लोडर लाए थे.
इस घटना के बाद पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने इसके खुलासे के लिए 5 टीमें बनाई थीं. मैनुएल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के आधार पर पुलिस ने इस डकैती का खुलासा करते हुए 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के मुताबिक, ये बिजली का तार चोरी करने का संगठित गिरोह है. गिरोह के दो हिस्से हैं. पहले हिस्से के लोग घटना को अंजाम देते हैं और दूसरे लूटे गए माल की खपत करते हैं.