उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 16, 2022, 12:01 PM IST

ETV Bharat / state

एल एंड टी कम्पनी के गोदाम में हुई डकैती में शामिल 17 अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी स्थित एल एंड टी कम्पनी के गोदाम में 5 फरवरी को हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इसमें शामिल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी स्थित एल एंड टी कम्पनी के गोदाम में बीती 5 फरवरी को हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. मैनुअल और डिजिटल डेटा की मदद से स्वाट और सर्विलांस टीम ने इस डकैती में शामिल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का समान बरामद किया है. संगठित ढंग से डकैती करने वाले इस गिरोह के दो हिस्से हैं. पहले हिस्से के सदस्य घटना को अंजाम देते थे और दूसरे लूट के माल की खपत करते थे.

नगर कोतवाली के अयोध्या-लखनऊ हाई-वे के किनारे सतरिख कट के पास एल एंड टी कम्पनी का गोदाम है. बीती 5 फरवरी को असलहाधारी बदमाश गोदाम के अंदर घुस गए और उन्होंने गोदाम के चौकीदार प्रेमचन्द्र वर्मा को बंधक बनाकर एबी केबल के 14 ड्रम, 7 टन पुराना तार और दूसरे समान लूट ले गए. बदमाश अपने साथ डीसीएम और टाटा लोडर लाए थे.

इस घटना के बाद पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने इसके खुलासे के लिए 5 टीमें बनाई थीं. मैनुएल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के आधार पर पुलिस ने इस डकैती का खुलासा करते हुए 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के मुताबिक, ये बिजली का तार चोरी करने का संगठित गिरोह है. गिरोह के दो हिस्से हैं. पहले हिस्से के लोग घटना को अंजाम देते हैं और दूसरे लूटे गए माल की खपत करते हैं.

यह भी पढ़ें:बरेली: पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

ये गिरोह यूपी सहित बिहार, झारखंड, छतीसगढ़ और हरियाणा समेत कई प्रदेशों में बिजली के तार के गोदामों की रेकी कर डकैती की घटना को अंजाम देता था. गिरोह का सरगना मुरादाबाद जिले के मूढा पांडे थाना क्षेत्र के मिलक बुशपुर का रहने वाला नासिर है. प्रमोद जायसवाल लूटे गए बिजली के तारों को बेचने का काम करता है. प्रमोद जायसवाल कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर का रहने वाला है.

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल एलुमिनियम कंडक्टर, साढ़े 27 क्विंटल बिजली तार केबल, 80 हजार रुपये नकद और 3 तमंचा, घटना में प्रयुक्त डीसीएम और टाटा लोडर को बरामद किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details