उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: CAA के समर्थन में निकाली गई 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा - सीएए

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में CAA के समर्थन में 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार भी शामिल थे. इस रैली में क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल हुए.

etv bharat
सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई

By

Published : Jan 25, 2020, 8:30 PM IST

बाराबंकी: दरियाबाद में CAA के समर्थन में 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें हाथों में तिरंगा लिए सैकडों बाइक सवार भी शामिल हुए. एक तरफ देश में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं दरियाबाद से रामसनेही घाट तक देश के जागरूक नागरिकों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर CAA का समर्थन किया गया.

सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

हिंदू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी विनय सिंह राजपूत इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. उन्हीं के सहयोग से यह तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल हुए और बाबा रामसनेही घाट की तपोस्थली रामसनेही घाट में जाकर इस तिरंगा यात्रा का समापन हुआ.

यह तिरंगा यात्रा दरियाबाद में राम चबूतरा से शुरू हुई. इसमें क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा ने तिरंगा यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह राहुल सिंह और सम्मानित लोग इस यात्रा में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details