बाराबंकीःघर मे घुसकर एक नाबालिग बालिका के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने के आरोपी को बाराबंकी की एक अदालत ने दोषी पाते हुए 12 वर्ष के कठोर कारावास और 26 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. न्यायालय ने जुर्माने की राशि से 20 हजार रुपये पीड़िता को प्रतिकर के रूप में दिए जाने का भी आदेश दिया है. ये फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या 45 के न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने सुनाया है.
विशेष लोक अभियोजक अजय सिंह सिसौदिया द्वारा बताए गए अभियोजन के मुताबिक रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि 25 मार्च 2019 को उसकी 16 वर्षीय लड़की घर के अंदर सो रही थी और अपने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर मैं भी सो गया था.अचानक रात में करीब डेढ़ बजे मेरी नींद खुल गई तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है. जब वह अंदर गए तो देखा कि लवकुश पुत्र नंदू उनकी लड़की से छेड़खानी कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः पांचवा निकाह करने पहुंचा 7 बच्चों का बाप, बच्चों ने धुनाई कर पुलिस को किया सुपुर्द